Affiliate Marketing

0

 

Affiliate Marketing


Affiliate Marketing


मार्केटिंग कई तरह की होती है जिसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता है , लेकिन अक्सर लोग पूछते है की मार्केटिंग तो करनी है लेकिन पैसा नहीं लगाना है ,तो ऐसे में काफी लोगो का जवाब देना मुश्किल हो जाता है , पर दोस्तों आज मै उसी जवाब को लेकर हाज़िर हुआ हूँ की ऐसी कौन सी मार्केटिंग है जिसे बिना पैसे लगाए भी शुरू किया जा सकता है ? 

वो है Affiliate Marketing 

जी दोस्तों यही वो मार्केटिंग है जिसे हम फ्री में और पैसे के साथ भी कर सकते है , इसमें basically होता क्या है की हम buyer और seller को मिलाते है जिससे जिस भी price का प्रोडक्ट्स या सर्विसेज होती है उसका कुछ पर्सेंटेज कमीशन हमें मिल जाता है , ये आप अमेज़न के ज़रया भी कर सकते है और अलग अलग जगह से प्रोडक्ट्स लेकर वहां से भी कर सकते है , 

इसके लिए ज़्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेना है जो बिलकुल फ्री होता है उसके बाद आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स वहां पर देनी है उसके बाद आप उसके एफिलिएट बन जायेंगे , और अमेज़न का प्रोडक्ट्स आप अपने हर कांटेक्ट और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है , जहाँ पर अगर कोई आपके लिंक से कोई चीज़ खरीदता है तो उसका सीधा कमीशन आपके खाते में चला जाता है , 


एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे ;

1. इसमें आपको कोई प्रोडक्ट्स बनाना नहीं पड़ता है , आप किसी और के प्रोडक्ट्स को अपने राइट से सेल करते हैं !

2. इसमें कोई ऑफिस या रूम की ज़रूरत नहीं होती है ,आप जहाँ से चाहे वहां से कर सकते हैं ,

3. इसमें आपको डिलीवरी भी नहीं करनी होती है बस आपको प्रोडक्ट किसी को भी सजेस्ट करना है वो आपकी लिंक से खरीदेगा और डिलीवरी बॉय पहुंचा देगा !

4. इसमें आपको प्रोडक्ट्स की टेंशन नहीं लेनी है क्यों की नया प्रोडक्ट्स हो या पुराना वो ओनर की ज़िम्मेदारी है , अगर प्रोडक्ट्स में कोई फाल्ट निकलता है तो वो भी ओनर ही जानेगा आपको कुछ नहीं करना है !

5. आप इसमें बहुत ही आज़ादी से काम करते है क्युकी प्रोडक्ट्स का टैक्स और बाकि चीज़े सब ओनर को देखनी है आपको कुछ भी नहीं करना है , लेकिन प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी डिटेल्स आपके पास होना बहुत ज़रूरी है !


 एफिलिएट टाइप्स 

देखिये एफिलिएट बहुत तरीके के होते हैं , आप कहीं से भी कर सकते हैं , मै आपको कुछ ऐसा बताता हु जो बहुत ही आसान है करना और ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी है ,

  1. आप यूट्यूब से भी कर सकते है जैसे की वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अलग अलग प्रोडक्ट्स की लिंक दे सकते है ,
  2. आपने व्हाट्सअप पर बहुत लोगो को प्रोडक्ट्स भेज सकते है जिसे कुछ पसंद हो और खरीदना चाहता है तो आप उसे एफिलिएट लिंक दे सकते हैं ,
  3. एक अर्न करो वेबसाइट है जहाँ से आप लोगो को खुद का ऑफर बनाकर लिंक दे सकते हैं ,
  4. अब तक का सबसे बेस्ट तरीका अमेज़न का है जहाँ से आप लाखो लिंक बनाकर लोगो को दे सकते हैं। 

नोट :

दोस्तों हमने जाना की एफिलिएट मार्केटिंग होती क्या है और इसके क्या फायदे हैं , कैसे कर सकते है , तो अब मै  आपके लिए एक गिफ्ट लेकर आया हु जो वाक़ई में बहुत ही बेस्ट गिफ्ट है ,


गिफ्ट 

दोस्तों गिफ्ट तो बहुत कमाल का है , मैं आपको आज बताने जा रहा हु एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जहाँ आप एफिलिएट ज्वाइन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं ये कोई ऐसा वैसा प्लेटफार्म नहीं है ,
आपने पुष्कर राज ठाकुर का नाम सुना होगा जो एक busines कोच हैं मै आज उन्ही के प्लेटफार्म सजेस्ट करूँगा आपको 
ज़्यादा कुछ करना नहीं है , बस आपको नीचे फोटो पर क्लिक करना है आप उनके प्लेटफार्म पर पहुँच जाओगे उसके बाद का प्रोसेस फोटो पर क्लिक करने बाद पढ़ो !


REFER CODE / D6AZMM

ऐप्प में रजिस्टर्ड करने के बाद 

आपको ऐप्प डाउनलोड करने के बाद रेफेर कोड के साथ रजिस्टर्ड करना है उसके बाद आपको कुछ क्रेडिट मिल जायेगा , उसके बाद आपको इस ऐप्प का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेना है जो बिलकुल फ्री है , आपके ज्वाइन करने के बाद आपका invite कोड आपको मिल जायेगा फिर जिसे भी आप रेफेर करेंगे आपका invite कोड लिंक के साथ आटोमेटिक चला जायेगा , ये तो था बेसिक प्रोसेस अब चलते थोड़ा एडवांस में ,

रेफेर क्रेडिट 

जब आप किसी को भी रेफर करते है  तो आपको कुछ क्रेडिट मिलते है जिसे आप निकाल तो नहीं सकते हैं उसी क्रेडिट से आप अलग अलग कोर्सेज खरीद सकते हैं , लेकिन आपकी कमाई अभी बाकी है , ये तो बस कुछ ऐसे ही क्रेडिट है , अब कमाई कैसे होगी वो जानते है ,


अर्निंग मेथड 

देखिये दोस्तों जब बात हो रही कमाई की तो ऐसा नहीं है की आज अपने ज्वाइन किया कल से कमाई शुरू हो जाएगी , ये पूरी तरह निर्भर है आपकी मेहनत पर की आप कितनी मेहनत  करते हैं , इसके लिए आपको बस आपका सोशल मीडिया अकाउंट होना ज़रूरी है जहाँ से आप लोगो को लाये या लीड बना सकते है , 
जब हम coursedes का कोई भी कोर्स सेल करते हैं तो उसमे से हमें 90% कमिशन मिलता है इतना ही नहीं जब वही चीज़ कोई आगे करता है तबा भी हमें उसमे से कुछ कमीशन मिलता है , ये आपकी बोनस कमाई कहलाती है ,


लेवल मेथड 

इसमें हमारे पास लेवल होता है जैसे की हमारी जैसी अर्निंग होगी वैसे ही हमारा लेवल बढ़ता जायगा , और लेवल बढ़ने के साथ साथ हमारी पहचान भी बढ़ती जाएगी , क्यों की हमें एक ऐसी opportunity मिलती है जो बहुत ही बेस्ट है !


इसे भी पढ़े 

मैंने आपको बताया आज एफिलिएट मार्केटिंग के बारे पूरी बाते , मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी , अगर आयी तो शेयर ज़रूर करें , अब आप अपने मन पसंद की चीज़े लोगो को सेल करके पैसे बना सकते हैं , अब हम मिलेंगे अगले पोस्ट के साथ जो की होगी फुल नेट्वोर्क मार्केटिंग !


धन्यवाद !

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)