parts of speech , english grammar

0


PARTS OF SPEECH


 1. Parts Of Speech: parts of speech टोटल 8 चीज़ो से मिलकर बनी है , इसमें हम चीज़ो के नाम के बारे में पढ़ते हैं और उनकी खासियत के बारे में पढ़ते हैं , एक सेंटेंस बनाने में क्या क्या चीज़े इस्तमाल करनी पड़ती है उसके बारे में जानते हैं , चीज़ो की पोजीशन जानते हैं कौन सी चीज़ कहाँ रखी है !

Parts of speech में सबसे पहले हम noun के बारे में समझते हैं की noun होता क्या है और कितने टाइप्स का होता है !



NOUN FULL CONCEPTS


NOUN के बारे में अगर पढ़े तो इसका सीधा मतलब किसी का नाम होता है , क्युकी इस दुनिया में जितने भी चीज़े हैं उसमे हर एक को  किसी न किसी नाम से बोला जाता है , इसी को NOUN बोलते हैं , 

फिर चाहे वो कोई इंसान हो , जानवर हो, वस्तु हो या फिर कोई जगह हो सबका अपना एक नाम होता है उसी नाम को हम NOUN कहते हैं , अगर मेरी भाषा में देखो तो (NOUN = NAME / NAME = NOUN) .

तो मेरे प्यारे दोस्तों अगर हम NOUN के बारे में पढ़ते हैं तो उसमे सब आजाते है जैसा हमने ऊपर बताया लेकिन इसमें हमें ये कैसे पता चलेगा की कौन लड़कियों के लिए है और कौन लड़को के लिए तो अब हम NOUN को अलग अलग भाग में बाटेंगे फिर पता चलेगा की NOUN कितने प्रकार के होते हैं ,

__________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

1.COMMON NOUN :-  

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की ये कॉमन है मतलब की जब हम कई लोगो को एक ही नाम से पुकारते हैं या बुलाते हैं वो हमारा COMMON NOUN कहलाता है ,

Eg; students, doctors, players, actors, etc....!


2.PROPPER NOUN:- 

ये बिलकुल ही कॉमन नाउन का उल्टा है , क्यों की इसमें हम किसी एक ग्रुप से किसी एक चीज़ को चुनते हैं मतलब सेलेक्ट करते हैं , जैसे मान लीजिये की एक क्लास है और उसमे बहोत सारे स्टूडेंट्स हैं तो उस क्लास में से हम किसी एक स्टूडेंट को सेलेक्ट करेंगे बाकी सबको नहीं तो वही हो जायेगा हमारा PROPPER NOUN ,

हम किसी भी ग्रुप समूह में से किसी एक चीज़ को सेलेक्ट करे वही हमारा PROPPER NOUN होगा , फिर चाहे वो किसी आदमी का नाम हो , वस्तु का नाम हो या फिर किसी PROFESSION का नाम हो ,  

____________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

 3.MATERIALS NOUN :- 

इसके नाम से ही हमें पता चलता है की हम यहाँ किसी जानवर इंसान या जगह की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हम सिर्फ बेजान वस्तुएँ की बात कर रहे है उसे हम MATERIALS NOUN  बोलते हैं ,
Eg: ईंट , पत्थर ,लकड़ी , कांच , प्लास्टिक, ETC...!

____________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

4.COUNTABLE NOUN:- 

इसके नाम से ही हमें लग रहा है की हम जिन चीज़ो को गिन सकते है उसे हम COUNTABLE NOUN बोलते हैं , 

Eg; पेन, गाड़ी , घर , पुस्तक , कॉपी ETC...!

__________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

5.UN-COUNTABLE NOUN:-

ये COUNTABLE NOUN का उल्टा है क्यों की हम उसमे हर चीज़ को गिन सकते हैं , लेकिन इसमें हम गिन नहीं सकते हैं इसमें ऐसी चीज़े आती है जिसका गिन पाना असंभव है ,

Eg; पानी , हवा , बाल , तेल , धुल , साल्ट , शुगर  etc..! 

____________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

6.ABSTRACT NOUN:-

ये ऐसा NOUN है जिसे हम न तो देख सकते है ,न छू सकते है बस हम इसे महसूस कर सकते है ,

Eg; angry, happiness, scared, thoughts, sadness etc...!

____________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

7.GENDRE NOUN:-

इसमें हमें नाम ही से पता चल रहा है की जेंडर की बाते हो रही हैं , जैसे की पुरुष , महिला , जानवर आदि !

____________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

parts of speech , english grammar


PRONOUN :- 

इसका सीधा मतलब होता है की हम कोई चीज़ नाउन मतलब किसी के नाम की जगह पर कोई और चीज़ इस्तमाल कर रहे हैं ,  उनके नाम लेने की जगह अगर हम ये कहे दे की , यह ,वह , तुम , वे , उसने , इसने , वे सब , वे सभी, आप सभी , हम सभी , यहाँ , वहां , कहाँ , जहाँ , !
I, WE, YOU, THEY, HE, SHE, IT, EACH, SOMEONE, WHO, WHAT, FEW, BOTH Etc...!
यही हमरा pronoun  कहलाता है , की हम किसी के नाम की जगह ये सब शब्द इस्तमाल कर रहे हैं !

( pronoun which we used on place of noun)   !

___________________________________________________________________________________________

Types Of Pronoun

Personal Pronoun 

  1. First Person : I -  मै , मुझे , मेरा 
  2.                        WE- हम , हमें , हमारा 
  3. Second prsn: YOU- तुम , तुम्हे , तुम्हारा 
  4. Third Perssn: THEY- वे , उन्हें , उनका 
  5.                              HE- वह , उसे , उसने , उसका 
  6.                            SHE- सेम रहेगा बस लड़कीओ के लिए 
  7.                              IT- यह , इसे , इसका ( निर्जीव )


OBJECTIVE CASE PRONUN 

इसका मतलब होता है की हम अपने पर्सनल प्रो नाउन को किसी के लिए इस्तमाल करते है , एक ऐसा सेंटेंस जहाँ पर पर्सनल प्रो नाउन भी होता है और साथ में कोई ऐसा चीज़ भी होता है जो ऑब्जेक्ट की तरह इस्तमाल होता है , तो वहां पर हम OBJECTIVE CASE PRONOUN का इस्तमाल करते हैं , जैसे ; ME, US, YOU, THEM, HIM, HER, IT.!


POSSESSIVE CASE PRONOUN 

इसका सीधा सीधा मतलब होता है की हम किसी चीज़ पर अपना पूरा अधिकार दिखाते हैं , मतलब की जो मेरा है वो मेरा ही है कोई और उसे इस्तमाल नहीं कर सकता या फिर अपना नहीं बना सकता है , ऐसे स्थिति में हम POSSESSIVE CASE PRONOUN लगाते हैं !

MINE, OURS, YOURS, THEIRS, HIS, HERS...! 



इस वीडियो में पूरा समझाया गया है POSSESSIVE CASE के बारे में आप देख सकते है !

POSSESSIVE PROOUNOUN का इस्तमाल :

  • ये गाडी मेरी है ! This car is mine.
  • वो पेन तुम्हारी है ! That pen is yours.
  • वो घर उसका है ! That house is hers.
  • ये स्कूल हमारा है ! This school is ours.


INTERROGATIVE PRONOUN : 

ऐसा प्रोनाउन जो सवाल के लिए इस्तमाल किया जाता है वो हमारा interrogative प्रोनाऊन होता है , जो की आप पहले ही टेंस में पढ़ चुके हो ! 

WHO, WHOM, WHICH, WHAT, WHOEVER, WHOMEVER, WHICHEVER, WHATEVER ...!


DEMONSTRATIVE PRONOUN

THIS, THAT, THESE, THOSE, SUCH, Etc..!

  • These are ugly.
  • Those are beautiful Flowers.
  • This is my Cat.
  • Such was his Thinking.


REFLEXIVE PRONOUN 

इसमें हम अपने बारे में या किसी और के बारे में बताते है या फिर उनके पास कोई चीज़ होने के बारे में बताते हैं ,

अगर हम किसी के बारे में या फिर अपने बारे में बताते है  वहां पर self का इस्तमाल करते हैं ,

Singular के लिए  

Myself, Himself, Herself, Yourself, Themself, Ourself, Itself...!

Plural के लिए 

Ourselves, Themselves, Yourselves..!

इसका इस्तमाल कहाँ और कैसे कब होगा आप इस वीडियो में देखिये ! 




Relatives Pronoun

इसके नाम ही से पता चलता है की ये दो क्लॉसेस को आपस में मिलाने या जोड़ने का काम करता है जिसे हम relatives pronoun कहते हैं ! इसमें एक सेंटेंस बनते है और उसमे भी अगर हम दो सेंटेंस को जोड़ते हैं तब भी इसका इस्तमाल करते हैं !

Who, Whom, Which, Whoever, Whomever, Whichever, That...!

इसका इस्तमाल कैसे और कहाँ होता है इस वीडियो में देखिये !



_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________



VERB , TYPES, EXAMPLE

NOUN के बाद अगर इंग्लिश में कोई सबसे ज़्यादा चीज़ इस्तमाल होती है तो वो है VERB , VERB का सीधा सीधा मतलब होता किसी काम का होना करना , अब यहाँ VERB BASICALLY 3 तरीके की होती है , 

  • HELPING VERB
  • MODEL VERB
  • MAIN VERB

  1. HELPING VERB 

ये हमारी हेल्पिंग वर्ब होती है जिसे हम सहायक क्रिया भी बोलते हैं , इसका नाम ये इसलिये है क्युकी ये हमारी हेल्प करती है एक पूरा वाक्य बनाने में , अब ये समय के साथ बदलती है जिसका इस्तमाल हम टेंस में करते हैं , और कर चुके हैं !

  • DO , DOES , IS, AM, ARE, WAS, WERE, HAVE, HAS, WILL, SHALL, HAD!

  1. MODAL VERB

इसका इस्तमाल हम ज़्यादा तर पास्ट टेंस और प्रेजेंट टेंस में करते हैं , लेकिन पास्ट में इसका इस्तमाल करना कहीं कहीं बहुत ही ज़रूरी है , ये भी एक तरीके से हेल्पिंग वर्ब है क्युकी ये भी एक सेंटेंस बनाने में हमारी मदद करती है !

  • CAN, MAY, SHOULD, WOULD, COULD...!

नोट :- इसका इस्तमाल कैसे होगा ये हम प्रैक्टिकल क्लास में समझेंगे !

  1. MAIN VERB (action verb)

मेन वर्ब और एक्शन वर्ब का सीधा मतलब है की किसी का होना या करना दर्शाया जाए , इसकी हिंदी में पहचान ये है की  जो भी शब्द हम लिखेंगे उसमे हमेशा आखिरी में न आएगा ,, 

जैसे :- खाना , पीना , हंसना , बोलना , मारना , पढ़ना , पढ़ाना !

बाकी मेन वर्ब तो बहुत है तो आपको निचे लिंक पर क्लिक करना है और आपको बहुत सारा मेन वर्ब मिल जायेगा !

click on main verb 

ऊपर ब्लू कलर पर क्लिक कीजिये आपको बहुत सारा मेन वर्ब मिल जायेगा !


अब हम समझेंगे Transitive verb और Intransitive verb को ये बहुत ही आसान है ज़्यादा घबराने वाली बात है ही नहीं ,

Transitive Verb: ऐसी वर्ब जिन्हे Object की ज़रूरत होती है sentence का complete meaning बताने के लिए !


  1. eg: Radha Loves Dog
  2. I Caught Ball
  3. lata sent Box
  4. The Boys Carry Bags 

Intransitive Verb: ऐसी वर्ब जिनके साथ ऑब्जेक्ट नहीं लगता उसके बिना सेन्टेन्सेस बन जाता है !

  1. Eg: They Jumped
  2. The thief ran
  3. She Sang
  4. Light Was Shining

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)