amazon affiliate marketing in hindi , amazon associate centre

0

 Amazon Associate Program



क्या है एफिलिएट मार्केटिंग ?

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग एक फ्री मार्केटिंग है जिसे हम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं , ये एक ऐसा तरीका है जिसमे हम buyer और seller के बीच में काम करते हैं उसमे जितनी भी सेल होती है उसमे हमारा कुछ कमीशन बनता है वो निर्भर करता है की प्रोडक्ट्स का मूल्य क्या है।  लेकिन आज हम कुछ अलग चीज़ पर बात करेंगे जिसका नाम है अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम , चलिए शुरू करते हैं ,

अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम 

दुनिया का सबसे बड़ा एफिलिएट प्रोग्राम अमेज़न एफिलिएट है जहाँ पर करोड़ो लोग हैं अपने अलग अलग रिसोर्स के साथ , पहले हम ये जान लेते हैं की क्या ये फ्री है या फिर कोई चार्ज लेती है ? इसका उत्तर है हाँ ये बिलकुल फ्री है कोई पैसा नहीं लगता है affiliater बनने का ,

ये एक इंटरनेशनल लेवल पर भी आप कर सकते हैं , इसके लिए सिंपल स्टेप है पहले आपको ज्वाइन करना होगा उसके बाद आप सब कुछ कर पाएंगे तो अब जान लेते हैं की हम ज्वाइन कैसे होंगे। 

कैसे ज्वाइन हो ?

इसके लिए आपको कुछ करना नहीं है बस आपको गूगल पर सर्च करना है (amazon associate program ) जो सबसे ऊपर वेबसाइट आएगी उसी को ओपन करना है , 

STEP 1 . 

STEP 2. 

लिंक को ओपन करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा (SIGN UP / SIGN IN ) अगर आपका अकाउंट पहले से है तो sign in कीजिये और अगर नहीं है तो sign up कीजिये और अकाउंट बनाइये। 


STEP 3. 

sign up पर क्लिक करके आपके सामने एक फॉर्म जैसा आएगा जिसे आपको सही सही भरना है अपने बारे में जो भी चीज़ मांगे आपको देदेना है ऐसे ही बस तीन से चार स्टेप होंगे उसके बाद आपको एक स्टोर id  मिलेगी जो की एक तरह बोल दो की आपकी दुकान का address होगा जिसे आपको याद रखना है और उसके साथ पासवर्ड भी याद रखना है पासवर्ड आपसे नया बनवाया जायेगा वो याद रहना चाहिए क्युकी जब भी आप ओपन करेंगे पासवर्ड मांगेगा। 

STEP 4. 

अब जब आपका सारा स्टेप हो जाए उसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड आएगा जहाँ पर आपको दिखेगा की आपकी कितनी सेल हुई है और कितना आपने कमाया है , लेकिन उसके पहले आपको ये जनंना होगा की हम प्रोडक्ट की लिंक कैसे ले , सिंपल है आपके सामने सर्च बार आयेगा जहाँ से आपको प्रोडक्ट सर्च करना है उसके बाद कॉपी लिंक का ऑप्शन आएगा जहाँ पर आपको क्लिक करना है लिंक कॉपी हो जायेगा उसके बाद आप किसी को भी भेज सकते हैं ,



कुछ इस तरह का पेज आपके सामने आएगा जहाँ पर आपको सारी डिटेल्स दिखेगी , 

इसे आप लिंक आप अपने सोशल मीडिया पेज पर डाल सकते हैं या फिर अपना एफिलिएट पेज बना सकते है लेकिन अगर आपको और बड़े लेवल पर करना है तो फिर आप इसमें पूरी अपनी एफिलिएट वेबसाइट ही बना सकते हैं।  

नोट : याद रहे की जब से आप एफिलिएट से जुड़ेंगे उसी दिन से एक महीने के अंदर आपको एक सेल ज़रूर करनी है ,अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपका एफिलिएट अकाउंट अमेज़न डिलीट कर देगा। 

कुछ महत्वपूर्ण केटेगरी 
इसमें भी केटेगरी चुनना बहुत ज़रूरी है की आप किस चीज़ affiliating करना चाहते हैं , तो हम आपको कुछ बहुत बहुत ज़्यादा चलन वाली केटेगरी बता रहे हैं ,

  • 1, Gaming Accessories
  • 2. Girls Accessories
  • 3. Daily Life Using Asseccories
  • 4. Women Dresses 
  • 5. Women & Men Shoes etc...

ये ऐसी categories हैं जो बहुत ज़्यादा चलती हैं , इसी में से आप कोई एक try कर सकते हैं। 


उम्मीद करता हु की हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी।  अगर पसंद आयी हो तो शेयर कीजिये और हमारे साथ बने रहिये अगली बेहतरीन पोस्ट के लिए। 

शुक्रिया !

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)