Stock Market, Share Market In Hindi

0

STOCK MARKET 


दोस्तों हम सभी ने ये ज़रूर सुना है की शेयर मार्किट इतना ऊपर गया या निचे गया लेकिन हम सोच में डूबे होते है की ये है क्या और काम कैसे करता है , तो घबराइए मत क्युकी आप के लिए हम लाये है उसके बारे में पूरी जानकारी जिसे पढ़कर आप बहुत कुछ सीखने वाले हैं। 


STOCK MARKET TERM 1 BASICS INTRO

क्या है स्टॉक मार्किट और कैसे काम करता है ?

स्टॉक मार्किट का नाम आपने ज़रूर सुना होगा और ये भी सुना होगा की इससे लोग बहुत ही तेज़ी से पैसा कमाते हैं , हाँ ये बिलकुल सच है की इससे लोग बहुत पैसे कमाते हैं लेकिन बहुत सारे लोग अपना पैसा इसमें गवाते भी हैं , 

स्टॉक मार्किट एक मार्किट है जो डिजिटल होती है जहाँ पर कोई भी कंपनी अपना व्यापर बड़ा करने के लिए कुछ अपनी कंपनी का हिस्सा पैसे के रूप में शेयर  करती है उसके बाद पब्लिक उसे खरीदती है खरीदने का मतलब जब वो शेयर खरीदती है तो एक तरीके से उसका पैसा उस कंपनी में चला जाता है , अब ये अलग अलग कंपनी का अलग अलग रेट होता है ,

जिस तरह से बैंक अपने ग्राहक का पैसे पर कुछ प्रतिशत ब्याज देता है उसी प्रकार कंपनी पब्लिक के पैसे को अपनी ग्रोथ के अनुसार बढाती है , उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपने कसी कंपनी के शेयर लिया है उसकी कीमत 10 रुपए है तो अगर कंपनी की ग्रोथ 10% बढ़ेगी तो आपका पैसा 100 रूपये हो जायेगा ,

आज के समय में लगभग सभी कंपनी अपने शेयर बेचती हैं ताकि उनकी कंपनी और भी ऊपर जा सके लेकिन कभी कभी ये बहोत झटका भी देती है , जिस तरह बाजार में सब्ज़िओ के भाव निचे ऊपर होते रहते हैं उसी तरह शेयर मार्किट में शेयर के भाव कम और ज़्यादा होते रहते है। 


शेयर कब बढ़ता और घटता है ?



हम तो ये ज़रूर सोचते होंगे की शेयर का प्राइस कब घटेगा और कब बढ़ेगा तो इसकी दो वजह हो सकती है 

  1.  जब सारे लोग उस कंपनी के शेयर खरीदते जाये और उसके शेयर का प्राइस बढ़ता जाए तब कंपनी फायदे में रहती है और जो लोग उसमे इन्वेस्ट किये होते हैं उनका भी पैसा बढ़ता रहता है जिससे कंपनी को और भी ज़्यादा ग्राहक मिल पाते है , 
  2.  जब कंपनी की कैपिटल (पूंजी ) बहोत ही सही हो और उसका कोई दूसरा व्यापर भी हो जिससे वो कुछ प्रॉफिट कमा सके तो वहां पर उसकी कंपनी उस शेयर को भी बढ़ा सकती है और वो कंपनी एक वैल्युएबल कंपनी बना सकती है। 
  3.  कंपनी घाटे में तब जाती है जब पब्लिक अपने खरीदे हुए शेयर को बेचना शुरू कर देती है , आप अब सोचेंगे की बेचेंगे क्यों , वो इसलिए क्युकी कोई भी व्यक्ति कुछ समय के लिए इन्वेस्ट करता है जब उसे ऐसा लगता है की मेरा पैसा इन्वेस्टमेंट से अच्छा पैसा कमा या बना लिया है तब वो बेच देता है जिससे कंपनी का शेयर प्राइस कम हो जाता है और उसकी मार्किट डाउन होने लगती है जिसे हम बोलते है मार्किट क्रैश होना। 
  4.  जब कंपनी किसी वजह से घाटे में चली जाए या वो दिवालिया हो जाए तब ऐसे समय पर भी लोग अपना शेयर बेचना शुरू कर देते हैं जिससे कंपनी घाटे में चली जाती है और मार्किट क्रैश हो जाता है। 

 क्या शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना जोखिम है ?



अगर हम सीधा ये कहे की शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना जोखिम है तो गलत होगा क्यों की ये पूरी तरह सीखने पर निर्भर करता है , अगर आप बिना सीखे ये करेंगे तो पूरी सम्भावना है की आप घाटे में जायेंगे लेकिन अगर सीखेंगे तब आप सही से कर पाएंगे ,

कुछ लोग इसे किस्मत भी बोलते है क्युकी इसमें जो लोग एजुकेटेड नहीं होते हैं कभी कभी वो लोग भी बहुत सारा पैसा बना लेते है , लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है बस कभी कभी होता है , 

किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले हमें उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है , अगर आप बिना कंपनी के बारे में जाने इन्वेस्ट कर देंगे तो वो आपके लिए बहुत भरी भी साबित हो सकता है , 

इसीलिए यहाँ पर सुझाव यही है की पहले आप सीखे फिर जाकर एक्शन ले। 


तो ये था हमारा पूरा लेखन शेयर मार्किट के बारे में लेकिन ये तो सिर्फ शेयर मार्किट के बारे में था अभी इसमें और भी बहुत कुछ जानना बाकि है जिसे हम दूसरे लेख में जानेंगे। 

धन्यवाद। 

Writer: Ms Tuba Fatima

Occup: Co-Founder -MF ACADEMY 

ALSO KNOW THIS

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)